भारत और पाकिस्तान के बीच जंग चल रही है। अब पाकिस्तानी सेना ने आधी रात को दिल्ली पर हमला करने की कोशिश की। पकिस्तान की तरफ से फतह 2 बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई, जिसे हरियाणा के सिरसा में मार गिराया गया। जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के 3 एयरबेस को तबाह कर दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, अमृतसर में हमले किए। इससे पहले पाकिस्तान जम्मू से लेकर राजस्थान तक 26 ड्रोन हमले कर चुका है।
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ‘बुनयान-उल-मरसूस’ अभियान शुरू
पाकिस्तानी सेना ने शनिवार सुबह ऐलान किया कि उन्होंने भारत के खिलाफ उन्होंने अभियान शुरू किया है जिसका नाम ‘बुनयान-उल-मरसूस’ है, जिसका मतलब होता है सीसे से मजबूत दीवार।
पाकिस्तानी सेना ने ये भी दावा किया है कि उन्होंने भारत के पंजाब के ब्यास में स्थित ब्रह्मोस मिसाइल की स्टोरेज साइट पर हमला किया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि फाइटर जेट्स से एयर टू सर्फेस मिसाइलें दागी है।
India Pakistan conflict
— Sidhant Sibal (@sidhant) May 10, 2025
Breaking:
Pakistani missile lands near Jammu temple. https://t.co/CB1QlrCe6S
पाकिस्तान कर रहा हमले
पाकिस्तान ने शनिवार सुबह भारत के उधमपुर के एक एयरबेस और पठानकोट में भी एक एयर फील्ड पर हमला किया। पाकिस्तान का दावा है कि दोनों ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि भारत ने पाकिस्तानी एयरबेस नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (सरगोधा) पर हमले किए। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को पाकिस्तान ने भारत के 26 शहरों पर मिसाइल हमले किए, जिसका भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।
You may also like
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी नापाक इरादों को किया ध्वस्त, हर हमले का दिया मुंहतोड़ जवाब : उप मुख्यमंत्री साव
सिद्धिविनायक मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई, बाहर से नारियल, माला और प्रसाद लाने पर 11 मई से पाबंदी
गुस्से में केला निगलने से हुई गंभीर स्थिति, डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन
पाकिस्तान को कर्ज देकर आईएमएफ ने गलत किया, ये फैसला दुर्भाग्यपूर्ण : मनीष तिवारी
ऑपरेशन सिंदूर : पाकिस्तान के टॉप-5 आतंकी ढेर, मोस्ट वांटेड मसूद अजहर पर भी करारी चोट- सूत्र