जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ जिले में डीएपी लेने के लिए लाइन में लगे हुए किसानों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा है।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार आते ही प्रदेश में किसानों पर लाठीचार्ज जैसी घटनाएं सामने आने लगी हैं। हनुमानगढ़ जिले में डीएपी लेने के लिए लाइन में लगे हुए किसानों पर लाठीचार्ज निंदनीय है।
तीन बार राजस्थान के सीएम रह चुके अशोक गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार दावा करते हैं कि डीएपी एवं यूरिया की आपूर्ति पर्याप्त है तो फिर आखिर ऐसी नौबत क्यों आई कि डबल इंजन सरकार होने के बावजूद पहले यूरिया और अब डीएपी के लिए किसानों की लम्बी-लम्बी लाइनें क्यों लग रही हैं? पहले से ही परेशान इन किसानों पर लाठीचार्ज क्यों किया जा रहा है?
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह
भाषा के बिना शिक्षा की कल्पना अधूरी : प्रो. रामदेव शुक्ल
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया नया स्पोर्ट्स ब्रांड 'टेन एक्सयू'
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन