अगली ख़बर
Newszop

PM Modi ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कि जिन इलाकों को वह पिछड़ा कहकर छोड़ देती थी…

Send Push

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब अरुणाचल प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज 5,125 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत प्रदेश को नया तोहफा दिया है। ये यहां के लोगों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।

पीएम मोदी ने यहां पर आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन इलाकों को वह पिछड़ा कहकर छोड़ देती थी, आज उनका ही विकास हो रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार के दौरान इस क्षेत्र की अनदेखी की गई थी। अरुणाचल प्रदेश को गत दस वर्ष में केंद्र से एक लाख करोड़ रुपए मिले, जो कांग्रेस शासन के दौरान मिले धन से 16 गुना अधिक है।

पीएम मोदी ने इस दौरान ये भी बोल दिया की दिल्ली में बैठकर पूर्वोत्तर का विकास नहीं हो सकता, इसलिए मंत्रियों और अधिकारियों को कई बार इस क्षेत्र में भेजा। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए बोल दिया कि जहां काम करना मुश्किल होता था, उन्हें कांग्रेस पिछड़ा कहकर भूल जाती थी।

PC: indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें