इंटरनेट डेस्क। यूएस ओपन के पुरुष एकल के फाइनल में शीर्ष दो वरीयता प्राप्त जैनिक सिनर और कार्लोस अल्काराज के बीच खिताब के लिए जंग होगी। लगातार तीसरे मेजर फाइनल में दोनाें दिग्गज आमने-सामने होंगे। रविवार को दोनोंं के बीच यूएस ओपन फाइनल सीजन की आखिरी मेजर ट्रॉफी के साथ-साथ एटीपी रैंकिंग में विश्व नंबर 1 का भी फैसला करेगा।
दूसरी वरीयता प्राप्त अल्काराज ने सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविक केवल दो घंटे से भी कम समय में 6-4, 7-6 (4), 6-2 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे जोकाविक के रिकॉर्ड 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के अभियान को झटका लगा है।
वहीं एक अन्य सेमीफाइनल में इटली के शीर्ष वरीयता प्राप्त सिनर ने कनाडा की फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे को 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। 10 जून 2024 को पहला स्थान हासिल करने के बाद से सिनर लगातार 65 हफ्तों तक शीर्ष पर हैं। अब उनका ये ताज दांव पर है। जीत से वह नम्बर वन पर बने रहेंगे।
PC:etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
नागौर सांसद Hanuman Beniwal ने अब सीएम भजनलाल से किया ये सवाल
'इजराइल ने फलस्तीनी कैदियों को भूखा रखा', इजराइली सुप्रीम कोर्ट ने तीन बार भोजन उपलब्ध कराने के आदेश दिए
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नंदकुमार सिंह चौहान, भूपेन हजारिका और कैप्टन रूप सिंह को जयंती पर किया नमन
मप्रः समाधान ऑनलाइन आज, मुख्यमंत्री करेंगे लोगों की समस्याओं का निराकरण
फ़ीस और रिज़र्व फंड की बढ़ोतरी के बीच भारतीय स्टूडेंट्स के लिए ऑस्ट्रेलिया की पढ़ाई कितनी आकर्षक?