Next Story
Newszop

Rajasthan: सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंत्री जोगाराम पटेल पर लगाया गंभीर आरोप, सीएम भजनलाल से कर डाली है ये मांग

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब विधि मंत्री जोगाराम पटेल पर गंभीर आरोप लगाकर सीएम भजनलाल शर्मा से राजस्थान पुलिस उप- निरीक्षक भर्ती 2021 को लेकर गठित कैबिनेट सब-कमेटी के अध्यक्ष पद से तत्काल हटाने की मांग की है। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अब ये बड़ी बात की है।

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबध्ंा में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान पुलिस उप- निरीक्षक भर्ती 2021 को लेकर राजस्थान सरकार द्वारा गठित कैबिनेट सब-कमेटी के अध्यक्ष व राजस्थान सरकार के विधि मंत्री जोगाराम पटेल पहले अपने पद के प्रभाव से खुद के बेटे को उच्च न्यायालय में अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाते है, जन विरोध के बाद बेटे को एजीजी पद से त्याग पत्र दिलवाते है और उसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड का सरकारी अधिवक्ता बनाते है तथा आज जोगाराम की पौत्री जोधपुर स्थित एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज (एमबीएम यूनिवर्सिटी) में जब नकल करते पकड़ी जाती है और मंत्री जी लग जाते है मामला सेटलमेंट करवाने।

ऐसे मंत्री को एसआई भर्ती से संबंधित गठित कैबिनेट सब-कमेटी के अध्यक्ष पद से तत्काल हटाया जाए
आरएलीपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आगे कहा कि मेरी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग है कि ऐसे मंत्री को एसआई भर्ती से संबंधित गठित कैबिनेट सब-कमेटी के अध्यक्ष पद से तत्काल हटाया जाए क्योंकि जो मंत्री अपने पद के प्रभाव से नियम विरुद्ध कार्य करवाने में माहिर हैं तथा जिनके आचरण में ही भ्रष्टाचार झलकता है उनसे राजस्थान के युवाओं को न्याय की अपेक्षा नहीं है।

PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now