अगली ख़बर
Newszop

AFG vs BAN: मोहम्मद नबी ने तोड़ा मिस्बाह उल हक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Send Push

खेल डेस्क। इब्राहिम जादरान (95) और मोहम्मद नबी (नाबाद 62) की शानदार पारियों के बाद बिलाल सामी (पांच विकेट) और राशिद खान (तीन विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 200 रनों से हराया। मैच में ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने 37 गेंदों पर नाबाद 62 रन की तूफानी पारी खेली।

इस पारी के दम पर उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिया है। मोहम्मद नबी अब पुरुष वनडे इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक जमाने वाले विश्व के सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तानी दिग्गज मिस्बाह उल हक का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

अफगानिस्तान के नबी ने 40 साल 286 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया। इससे पहले मिस्बाह उल हक ने 40 साल 283 की उम्र में वनडे में अर्धशतक लगाया था। नबी ने अपनी 62 रन की तूफानी पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के लगाए।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें