इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की बिहार के सासाराम से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा आज पटना में संपन्न हो गई है। इस मौके पर आयोजित जनसभा में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए बोल दिया कि अब एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम आ रहा है। वोट चोरी की आपकी सच्चाई पूरी देश को पता चलने वाली है।
राहुल गांधी ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि बीजेपी के लोगों तैयार हो जाओ- एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन बम आने वाला है। पूरे देश में हम आपकी वोट चोरी का पर्दाफाश करेंगे।
पटना में हुई जनसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बोल दिया कि हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी अपना चेहरा देश के लोगों को नहीं दिखा पाएंगे। उन्होंने इस दौरान कहा कि महादेवपुरा में वोट चोरी के रूप में एटम बम के बाद, हम जल्द ही हाइड्रोजन बम लाएंगे। राहुल गांधी ने इस संबंध में बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
चोर मचाए शोर की तर्ज केवल हल्ला मचा रहा है विपक्ष : प्रकाश पाल
भिक्षावृत्ति पर सख्ती, दिव्यांगजन को मिलेगी विशेष सुविधा
सरयू नदी पर बनेगा एक किमी लंबा व 10 मीटर चौड़ा सेतु
विपक्षी दल सत्ता से दूर होकर अपना मानसिक संतुलन खो चुके : राजेश शुक्ल
आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने विकसित की लचीली एवं टिकाऊ 2डी सामग्री निर्माण