इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठा चुकी है। अब भारतीय सेनाएं पाकिस्तान के खिलाफ जल्द ही बड़ा कदम उठा सकती है। इस बात के संकेत मिलने लगे हैं।
खबरों के अनुसार, पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनसे कहा कि तीनों सेनाएं किसी भी एक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। खबरों के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से भी अवगत करवा दिया है।
भारत की ओर से अब पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के अपने विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। खबरों के अनुसार, पीएम मोदी की सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से 40 मिनट की बैठक हुई है। हालांकि इस संबंध में किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
भारत ले चुका है पांच बड़े फैसले
आपको बात दें कि रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले के ;अपराधियों और षड्यंत्रकारियों को कठोरतम दंड दिया जाएगा। नरेन्द्र मोदी ने ;मन की बात कार्यक्रम में बोल दिया था कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में पूरा विश्व 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए हैं। इसमें से एक सिंधु जल समझौता निरस्त करना भी एक है।
PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
किस समय पर जीभ पर होता है मां सरस्वती का वास? इस टाइम पर मुंह से निकली कोई भी बात बन जाती है पत्थर की लकीर ⤙
एटीएम से बार-बार पैसे निकालने की आदत है तो इसे बदल दें, नहीं तो 1 मई से हो जाएगा बड़ा नुकसान
Travel Tips: पर्यटकों को लगा झटका, कश्मीर घाटी के करीब 50 पार्कों और उद्यानों को कर दिया गया बंद, ये है कारण
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 277 रनों का लक्ष्य, इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
स्त्रियों के भाग्य के संकेत: पांच महत्वपूर्ण अंग