जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने झालावाड़ जिले में हुई स्कूल त्रासदी के कारण दिवंगत हुए मासूम बच्चों के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर नरेश मीणा द्वारा किए जा रहे आंदोलन को समर्थन दिया है। इस संबंध में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि झालावाड़ जिले में हुई स्कूल त्रासदी के कारण दिवंगत हुए मासूम बच्चों के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर युवा नेता नरेश मीणा आंदोलित है।
दूरभाष पर नरेश ने मुझसे बात भी की ,चूंकि इस मामले को लेकर मैंने लोक सभा के मानसून सत्र में केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया था मगर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य और केंद्र की सरकार ने अपनी संवेदना खो दी है तभी ऐसे गंभीर मामले में जनता को आंदोलन करना पड़ रहा है। न्याय की इस लड़ाई में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी नरेश मीणा के आंदोलन के साथ खड़ी है।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मध्य प्रदेश उद्योग जगत के सहयोग से बनेगा देश का अव्वल राज्य: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
दीपावली बोनस नवरात्रि के प्रारंभ से ही लोगों को मिलने लगा : मनीष शुक्ला
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: बॉक्स ऑफिस पर भारी गिरावट
वन विहार में बच्चों ने वन्यजीवों तथा प्रकृति से जुड़े मॉडल बनाकर पर्यटकों को किया जागरूक
मप्रः मंत्री सारंग ने की सहकारिता विभाग की समीक्षा