इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को लेकर अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अमेरिका के पूर्व सीआईए अधिकारी जॉन किरियाको ने ये खुलासा किया है। जॉन किरियाको ने अमेरिका और भारत पाकिस्तान को लेकर कई बड़ी बातें बताई हैं। एक साक्षात्कार में किरियाको ने दावा किया कि पाकिस्तान के तब के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अपने ही देश में दोहरा खेल खेल रहे थे। वह एक ओर अमेरिका से आतंकवाद के खिलाफ सहयोग का दिखावा कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना और आतंकी गिरोहों को भारत के खिलाफ सक्रिय बनाए रखते थे।
खबरों के अनुसार, अमेरिका के पूर्व सीआईए अधिकारी जॉन किरियाको ने ये भी खुलासा किया कि पाकिस्तानी सेना को आतंकवादी संगठन अल-कायदा की भी परवाह नहीं थी, उनकी असली चिंता सिर्फ और सिर्फ भारत था। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ दिखावे में अमेरिका का साथ दे रहे थे, लेकिन पर्दे के पीछे भारत के खिलाफ काम कर रहे थे।
अमेरिका ने अरबों डॉलर की सहायतादेकर परवेज़ मुशर्रफ को खरीद लिया था
जॉन किरियाको ने साक्षात्कार के दौरान भारत पाकिस्तान युद्ध के साथ ही पाकिस्तान, सऊदी अरब और दक्षिण एशिया की राजनीति से जुड़े कई बड़े राज खोले। उन्होंने इस दौरान कहा कि अमेरिका ने अरबों डॉलर की सहायता देकर परवेज़ मुशर्रफ को खरीद लिया था। एक समय अमेरिका ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर पूरा नियंत्रण कर लिया था। उस समय पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने अमेरिका को अपने परमाणु हथियारों की चाबी तक सौंप दी थी। आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में ज्यादा कड़वाहट आ गई है।
PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

पानी पीने के लिए चुन लीजिए कोई एक 'ग्लास खुद के` बारे में जान जाएंगे एक बेहद खास बात

भारत के वो 6 मुस्लिम उद्योगपति जिनकी कामयाबी का डंका दुनियाभर` में बज रहा है जानिए कौन हैं ये सितारे

शौच के लिए गई थी महिला लेकिन पीछे-पीछे आ गया देवर।` जो देखा उसे देखकर हो गया वहीं बेहोश

सिंदूर लगाने जा रहे दूल्हे के मोबाइल पर अचानक आया ऐसा` मैसेज देखते ही मंडप छोड़कर भाग निकला

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 26 अक्टूबर 2025 : आज कार्तिक शुक्ल पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त





