जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर से आमजन को बड़ी सौगातें दी है। अब सीएम ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 1 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी गई। सीएम भजनलाल ने अजमेर के केकड़ी में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह में ये सौगात दी है।
इस दौरान भजनलाल ने केकड़ी में लगभग 423 करोड़ रुपए से जल जीवन मिशन के तहत केकड़ी-सरवाड़ क्षेत्र के लिए जल आपूर्ति प्रणाली कार्य का शिलान्यास किया। केकड़ी विधानसभा के 157 गांवों को शुद्ध पेयजल के लिए 300 करोड़ रुपए की लागत से क्लस्टर पंपिंग सिस्टम, ओवरहेड टैंक और वितरण प्रणाली स्थापित करने के कार्यों का भी शिलान्यास किया गया।
समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 291 करोड़ रुपए की लागत से बीसलपुर बांध पैकेज-2 के अंतर्गत बीसलपुर बांध से केकड़ी तक वर्षा जल की ट्रांसमिशन मुख्य प्रणाली और इनटेक पर इलेक्ट्रो-मैकेनिकल कार्य का भी शिलान्यास किया। बजट घोषणा 2025-26 के तहत 200 करोड़ रुपए से अधिक की सडक़ों के निर्माण और विकास कार्यों का शुभारंभ भी किया गया। साथ ही, कार्यक्रम में 26 सडक़ों का लोकार्पण भी किया।
सरकार 75 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी पदों पर नियुक्तियां दे चुकी
इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार 75 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी पदों पर नियुक्तियां दे चुकी है। 81 हजार से अधिक पदों का परीक्षा कैलेण्डर और 26 हजार भर्तियों के विज्ञापन जारी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि युवा मन लगाकर पढ़ाई करें। हमारी सरकार 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देना सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए हमने किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 9 हजार रुपए कर दिया है।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
नसीब अपना अपना की खड़ी चोटी वाली चंदू अब बन गई हैं हुस्न परी, तस्वीर देख कहेंगे सनी लियोनी की जुड़वाˏ
ताजुद्दीन अहमद: बांग्लादेश के पहले कार्यवाहक पीएम जिन्होंने मौत से पहले नमाज़ की इजाज़त मांगी
73 हजार में लॉन्च हुई धांसू बाइक, शाइन और स्प्लेंडर को देगी टक्कर, फीचर्स भी दमदार
Bomb threat: अब देश के 150 शहरों के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
कल का मौसम 24 जुलाई: यूपी के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिहार, झारखंड से लेकर हिमाचल तक गिरेगी आसमानी आफत