खेल डेस्क। रचिन रवींद्र (नाबाद 165), हैनरी निकोल्स (नाबाद 150) और डेवोन कॉन्वे (153) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 601 रन बना लिए हैं।
बुलावायो के क्वींस स्पोट्र्स क्लब में खेले जा रहे मैच के के दूसरे दिन चौथे विकेट के लिए रचिन रवींद्र और हैनरी निकोल्स के बीच 256 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इस पारी में न्यूजीलैंड की ओर से एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना है। कीवी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक पारी में उनके तीन बल्लेबाजों ने 150 रन का आंकड़ा छुआ। विश्व क्रिकेट में तीसरी बार ऐसा हुआ है।
इससे पहले भारत और इंग्लैंड की टीमों की ओर से ऐसा हो चुका है। वहीं साल 1938 ओवल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की ओर से लियोनार्ड हटन (364), मौरिस लेलैंड (187) और जो हार्डस्टाफ (169) ने एक ही पारी में 150 रन का आंकड़ा छुआ था। इस पारी में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 903 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
भारत की ओर से साल 1986 में हुआ था ऐसा
भारत की ओर से साल 1986 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर टेस्ट की एक पारी में सुनील गावस्कर ने 176, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 199 और कप्तान कपिल देव ने 163 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं न्यूजीलैंड की इस मैच में कुछ बढ़त 476 रन की हो चुकी है। अभी उसके सात विकेट बाकी हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान के छह विमान गिराए गए थे: भारतीय वायु सेना चीफ़
Heavy Rain : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी राजस्थान के चार जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश
रक्षाबंधन पर तिब्बती महिला संघ और भारत तिब्बत सहयोग मंच की बहनों ने मोहन भागवत को बांधी राखी
डीपीएल 2025 : प्रियांश आर्य ने बचपन के कोच को दिया तूफानी शतक लगाने का श्रेय
Former Governor : भाजपा ने कृष्णा कुमार जानू को पार्टी से निकाला सत्यपाल मलिक का किया था समर्थन