इंटरनेट डेस्क। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश भर में आक्रोश का माहौल था। 7 तारीख की सुबह भारत सरकार द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर तरफ जोश हाई है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेताओं ने भी भारतीय सेवा का मनोबल बढ़ाते हुए इस संबंध में अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रियाएं दी है। बॉलीवुड के अजय देवगन ने इस संबंध में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि देश के प्रधानमंत्री और हमारी भारतीय सेवा को सलाम भारत गर्व से खड़ा है और मजबूती से खड़ा है जय हिंद...
आयुष्मान खुराना और अक्षय कुमार का यह था रिएक्शनबॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी इस मौके पर जय हिंद और जय महाकाल लिखकर भारतीय सेवा का हौसला बढ़ाया. वही आयुष्मान खुराना ने भी एक तिरंगा के साथ इमोजी पोस्ट की और लिखा कि आतंकवाद के लिए इस दुनिया में कोई जगह नहीं है। वहीं बॉलीवुड के अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है जीरो टॉलरेंस, हुआ पूरा इंसाफ ऑपरेशन सिंदूर।
विवेक ओबेरॉय ने लिखी लंबी चौड़ी पोस्टअभिनेता विवेक ओबेरॉय ने इस मौके पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी। उन्होंने कहा कि आतंक को हावी नहीं होने दिया जाएगा और भारत की भावना के साथ एनर्जी पावर को दोबारा हासिल करने के लिए यह जरूरी था। इसके साथ ही उन्होंने यह लिखा कि आतंकी खिलाफ पूरी दुनिया को एक साथ आना चाहिए या भारत की विधवाओं के आंसुओं का बदला है और इससे सबक लेने की जरूरत है।
PC : Jagran
You may also like
कांग्रेस, सेना और सरकार के साथ, पाकिस्तान को और सबक सिखाने की जरूरत: तनुज पुनिया
'भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार', पाकिस्तानी हमलों के बाद रक्षा मंत्रालय का बयान
आईपीएल 2025 : ब्लैकआउट के कारण धर्मशाला में पंजाब-दिल्ली मैच रद्द
भाजपा नेता कृपा शंकर सिंह का उदित राज पर तंज, 'सेना पर विश्वास नहीं करने वाले हिंदुस्तानी नहीं हैं'
अपने 15 महीने के बच्चे को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गई मां, बच्चे को बचा लिया, मां की हालत गंभीर ˠ