इंटरनेट डेस्क। बिहार के जमुई से दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां पर एक व्यक्ति ने शिक्षक के रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया है। बेलदौर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शिक्षक द्वारा अपनी ही शिष्या के साथ दुष्कर्म करने का चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ है। इस संबंध में पीड़ित छात्रा की मां ने मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। खबरों के अनुसार, पीड़ित छात्रा आरोपी शिक्षक के यहां ट्यूशन पढ़ती थी। इस दौरान शिक्षक की बुरी नजर उस पर थी। 30 मई की रात को छात्रा अपने घर में सो रही थी। इस दौरान शिक्षक वहां पर आ गया। इसके बाद उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर परिजन छात्रा के पास पहुंचे तो शिक्षक ने उन्हें देसी कट्टे का भय दिखा कर डरा दिया। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया।
कई नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अवैध संबंध बनाने की कोशिश कर चुका है शिक्षक
पीड़िता छात्रा ने इस संबंध में बताया कि शिक्षक कई नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अवैध संबंध बनाने की कोशिश कर चुका है। पुलिस को फरार शिक्षक की तलाश है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया है। पुलिस की ओर से अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही पुलिस की ओर से आरोपी को गिरफ्तार कर मामलो में अन्य खुलासे किए जा सकते हैं।
PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
इन दो बल्लेबाजों ने तो कटवा ही दी थी नाक, फिर भी यूं बजा बाजबॉल का बाजा, अंग्रेजों की नींद हराम
दैनिक राशिफल : 03 जुलाई, जानिए कैसा रहेगा आपका गुरुवार का दिन
लखनऊ में दामाद ने सास-ससुर की चाकू से गोदकर की हत्या, विवाद के बाद पत्नी को ले जाने आया था
Muharram Holiday: मुहर्रम वाले दिन स्टॉक मार्केट खुलेगा या रहेगा बंद? जानिए
अब कोई और नहीं बन सकेगा 'कैप्टन कूल'.... महेंद्र सिंह धोनी ने रजिस्टर कराया ट्रेडमार्क