इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच सभी राज्यों से 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित करवाने का निर्णय लिया है। इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का भी एक बड़ा बयान सामने आया है। ख्वाजा आसिफ को भारत की ओर से पाकिस्तान पर हमले का डर सताने लगा है।
खबरों के अनुसार, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास किसी भी समय सैन्य हमला कर सकता है। आसिफ ने इस्लामाबाद में पत्रकारों से बोल दिया कि ऐसी खबरें हैं कि भारत नियंत्रण रेखा के पास किसी भी स्थान पर हमला कर सकता है। पाक रक्षा मंत्री आसिफ ने इस दौरान दौरान गिदड़भभकी देते हुए ये भी बोल दिया कि नई दिल्ली को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
ख्वाजा आसिफ ने इस दौरान भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक लाभ के लिए क्षेत्र को परमाणु युद्ध के कगार पर धकेलने का आरोप लगाया। आसिफ ने भी बोल दिया कि नई दिल्ली खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है। आसिफ ने इस संबंध में दावा किया कि हमने 2016 और 2017 में संयुक्त राष्ट्र को सबूत मुहैया कराए थे।
पीएम शहबाज शरीफ ने की है पहलगाम हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग
इस दौरान पाक रक्षा मंत्री ने भी बोल दिया कि पीएम शहबाज शरीफ ने पहलगाम हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की जांच से यह पता चल जाएगा कि भारत खुद या कोई आंतरिक संगठन इसमें शामिल था या नहीं। आपको बात दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गवाई है। इसके बाद से ही भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
अजय देवगन की 'रेड 2' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम
मेट गाला 2025 में प्रियंका चोपड़ा ने सबके सामने निक जोनस को किया किस
दिनदहाड़े पेट्रोल पंप से हथियार के बल पर 25 हजार की लूट
मॉक ड्रिल से पहले देशभर में अलर्ट, गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, साथ में रखें टॉर्च, मोमबत्ती और कैश..
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा को एसवाईएल के समाधान के लिए केंद्र के साथ सहयोग करने का दिया निर्देश