वैवाहिक विवाद कब हिंसा की शक्ल ले ले, इसका चौंकाने वाला उदाहरण बुधवार को शिबगढ़ थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव में सामने आया। मामूली कहासुनी के बाद सुलह कर चुके एक दंपती के बीच अचानक तबाही आ गई, जब पत्नी ने रात में सोते समय पति पर खौलता हुआ तेल डालकर हमला कर दिया।
30 वर्षीय सज्जन पासी, जो अपनी पत्नी रामावती के साथ रह रहा था, गंभीर रूप से झुलस गया है। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
सुलह के बाद सोया था पति, रात में हुआ हमलासज्जन का कहना है कि, “शाम को झगड़े के बाद सब सामान्य हो गया था। खाना खाकर मैं सो गया था। मुझे नहीं लगा था कि मेरी पत्नी इतनी नफरत पाल चुकी है। अचानक मेरी नींद तब टूटी जब शरीर पर खौलते तेल की जलन महसूस हुई। आंखें खोलीं तो देखा – रामावती भाग रही थी।”
पड़ोसियों की मदद से पहुंचा अस्पतालचीख-पुकार सुनकर परिवार और आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और सज्जन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ ले जाया गया। वहां से उसे रायबरेली जिला अस्पताल भेज दिया गया। पीड़ित का कहना है कि, "मैं अब भी समझ नहीं पा रहा कि मेरी पत्नी ने ऐसा क्यों किया। मैं बस न्याय चाहता हूं।"
पुलिस ने दर्ज किया केस, तलाश में जुटी है टीमथानाध्यक्ष विंध्य विनय ने बताया कि सज्जन की तहरीर पर IPC की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पत्नी फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
You may also like
भारतीय उद्योग जगत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में सरकार और भारतीय सशस्त्र बलों की निर्णायक कार्रवाई को सराहा
ऑपरेशन सिंदूर : सुनील ग्रोवर से तमन्ना तक, सेलेब्स ने किया 'रियल हीरोज' को सैल्यूट
महाराणा प्रताप की सबसे अच्छी प्रतिमा रिवर फ्रंट पर लगेगी : अखिलेश यादव
दिल दहल उठेगा पढ़कर औरंगजेब का आखिरी खत, 'शरीर पर बची चमड़ी, पापो से दब चुका है.', पढ़े संभाजी के कातिल के वो आखिरी पल ˠ
नहराना गांव में गली के अंदर बना दी दीवार, बीडीपीओ ने पुलिस बल के साथ जाकर जेसीबी से हटवाई दीवार