अलवर के सिलिसर क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में पिछले कुछ दिनों में 6 लोगों की संदिग्ध मौत के मामले सामने आए हैं। संदेह है कि मौत जहरीली दवा के सेवन के कारण हुई। जिसके बाद प्रशासन की कई टीमें इन गांवों में पहुंच गई हैं। प्रशासन, पुलिस, आबकारी और चिकित्सा विभाग की टीमें सिलिसर क्षेत्र के करीब 5 गांवों में जांच के लिए पहुंच गई हैं।
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आज आबकारी विभाग, अकबरपुर पुलिस, तहसीलदार और मेडिकल टीम ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जिला कलेक्टर ने क्या कहा?
अलवर जिला कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने बताया कि शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोगों की मौत अभी भी संदिग्ध है। इस मामले की जांच चल रही है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने जिला कलेक्टर से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। अलवर जिला कलेक्टर अर्पित शुक्ला ने बताया कि 26, 27 और 28 अप्रैल को अलवर के सिलीसेरा क्षेत्र के पास किशनपुर, पाठपुर और बख्तपुर गांवों में 6 लोगों की मौत हो गई।
उनकी मृत्यु
मृतकों में भरत उम्र 40 वर्ष निवासी किशनपुर, रामकिशोर उम्र 45 वर्ष निवासी किशनपुर, लालाराम उम्र 52 वर्ष निवासी किशनपुर, सुरेश उम्र 45 वर्ष निवासी पठापुर, ओमी उम्र 75 वर्ष निवासी पठापुर, रामकुंअर उम्र 37 वर्ष निवासी भगतपुर शामिल हैं।
You may also like
CBSE Board Results 2025: Class 10, 12 Results Expected Soon — Official Date Awaited
जींद : एशियन योगा चैंपियनशिप में अभिषेक ने जीते दो गोल्ड
फरीदाबाद : 35 किलोग्राम गांजा सहित व्यक्ति गिरफ्तार
सोनीपत: रोहिंग्यों व बांग्लादेशियों की जांच की मांग पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
फरीदाबाद : बारिश से घटा तापमान, निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरी