हाजीपुर के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकडा आरओबी पर ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक विशाल कुमार (26) और बाइक सवार (कौशल किशोर एडवोकेट, 48) की मौत हो गई। मृतक वकील हाजीपुर सिविल कोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव में वोट देने के लिए अपने घर से निकल रहे थे। इसी बीच हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही एक कार और ट्रक में इतनी जोरदार टक्कर हो गई कि कार पलट गई और दूसरी लेन में आ रहे बाइक सवार वकील को कुचल दिया। जिससे कार चालक और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सहदुल्लापुर में बाइक सवार मंजीत कुमार अपने भाई की शादी के लिए खरीदारी करने जा रहा था, तभी एक टैंकर ने उसे कुचल दिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल अधिवक्ता के परिजनों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
You may also like
Travel Tips: जाना चाहते हैं घूमने और बजट हैं कम तो फिर पहुंच जाएं आप भी इन जगहों पर
Union Bank Recruitment 2025: 500 स्पेशल ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 20 मई तक करें आवेदन
जबलपुर में स्नैपचैट पर दोस्ती कर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज
औरतों की इन चीजों से सबसे ज्यादा आकर्षित होते हैं मर्द. क्या आपको पता था ? 〥
रूह अफजा मामले में विवादित बयान के लिए बाबा रामदेव को दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई फटकार