ओडिशा के ढेंकनाल जिले में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने कथित तौर पर अपने ससुराल वालों के खाने में जहर मिला दिया। जहरीला खाना खाने से महिला की सास की मौत हो गई और उसके पति की हालत गंभीर है। पारिवारिक विवाद में खाने में मिलाया जहर यह घटना जिले के रसोल थाना क्षेत्र के रसोल गांव की है।
मृतक की पहचान सुलोचना सारा और आरोपी पत्नी के पति की पहचान जयंत सारा के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक, जयंत ने तीन महीने से भी कम समय पहले त्रिप्तिमयी से दूसरी शादी की थी। गुरुवार रात पारिवारिक विवाद के बाद त्रिप्तिमयी ने उसके खाने में जहर मिला दिया। जहरीला खाना खाने से सास की मौत जहरीला खाना खाने से सुलोचना की मौत हो गई, जबकि जयंत की हालत गंभीर बनी हुई है। जयंत और सुलोचना को रसोल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुलोचना को मृत घोषित कर दिया, जबकि जयंत का इलाज चल रहा है।
जयंत के पिता बमुश्किल बच पाए, क्योंकि उन्होंने खाना नहीं खाया था। घटना के बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी बहू को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
बहू ने सास की गला घोंटकर हत्या कीहालांकि, यह कोई नई बात नहीं है, इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। अभी कुछ महीने पहले ही देवघर के सारठ थाना क्षेत्र में एक बहू ने अपनी सास की गला घोंटकर हत्या कर दी थी, क्योंकि उसकी सास से उसकी शादी नहीं हुई थी और उसका किसी और से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सास अक्सर उसे इस बात को लेकर डांटती थी। बहू को यह बात नागवार गुजरती थी और वह सास को अपने रास्ते का कांटा समझती थी।
You may also like
जोधपुर के डॉक्टर ने किया चमत्कार! हादसे में अलग हुआ पंजा जोड़कर 13 साल की मासूम को दि नयी जिंदगी, 10 घंटे चली सर्जरी
कैमर में कैद हुआ सांसे रोक देने वाला मंजर! सांप को चारा समझ निगलने लगी भैंस, फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा आपको
Penny Stocks: एक रुपया का शेयर, गिरते बाजार में चला गया अपर सर्किट तक, आखिर क्या खबर आ गई?
जहां जवानों ने नक्सली महासचिव काे ढेर किया उस इलाके में गृहमंत्री विजय शर्मा ने लगाई जन-चौपाल
बाढ़ एवं आपदा से बचाव के लिए डिप्टी कलेक्टर रेखा चन्द्रा जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त