अगली ख़बर
Newszop

केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद से मिले सतपाल महाराज, साइबर कानून पर की चर्चा

Send Push

देहरादून, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttarakhand के पर्यटन धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद से उनके नई दिल्ली में आवास पर शिष्टाचार भेंट कर उनसे साइबर क्राइम और साइबर कानून पर चर्चा की.

मंत्री महाराज ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध एक बड़ी चुनौती बन गया है. कंप्यूटर, नेटवर्क और इंटरनेट के माध्यम से हैकिंग, फिशिंग, मैलवेयर, साइबर स्टॉकिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसे अपराध निरन्तर बढ़ते जा रहे हैं. साइबर कानून वे नियम और विनियम हैं, जो साइबर अपराधों को रोकने और उनके लिए दंड देने के लिए बनाए गए हैं. हमें साइबर अपराधों से बचाव के तरीके अपनाने होंगे और साइबर सुरक्षा जागरूकता बढ़ानी होगी.

मंत्री महाराज ने केन्द्रीय राज्यमंत्री को बताया कहा कि साइबर अपराधों के लिए कड़े दंड का प्रावधान होना चाहिए. इनकी रोकथाम के लिए अभियान चलाने के साथ लोगों को साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण देना चाहिए ताकि लोग साइबर अपराधों से बचाव के तरीके सीख सकें. साइबर अपराधों के लिए विशेष अदालतें स्थापित करनी चाहिए ताकि मामलों का तेजी से निपटारा हो सके.

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें