वाराणसी, 11 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक गांव में Saturday को शेख मोहम्मद के बनारस फायर वर्क्स फर्म गोदाम पर जिला प्रशासन और गोमती जोन पुलिस ने एक साथ छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध पटाखे और निर्माण सामग्री जब्त की.
इस सम्बंध में एडीसीपी वैभव बांगर ने सायंकाल पत्रकारों को बताया कि अवैध पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए वाराणसी पुलिस ने अभियान चला रखा है. बनारस फायर वर्क्स के गोडाउन पर भारी मात्रा में अवैध पटाखों की सूचना पर जांचकर छापेमारी की गई. शेख मोहम्मद के बनारस फायर वर्क्स फर्म के गोदाम पर पांच क्विंटल से अधिक मात्रा में अवैध पटाखे मिले हैं. मानक के रूप अनुरूप सिर्फ पांच कुंतल तक ही पटाखे रखने की अनुमति है. पटाखे को पेटी में रखकर सील कर दिया गया है. वहीं, शेख मोहम्मद की तलाश के लिए एक टीम नियुक्त की गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
बॉलीवुड की 'फेमस तिगड़ी' को अपने हाथों से फिल्मफेयर अवॉर्ड देकर खुशी से गदगद हुए अनुपम खेर
पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन से उत्पादन बढ़ेगा, पिछले जिलों को होगा लाभ: शिवराज सिंह चौहान
देव दीपावली पर गोबर के दीयों से जगमगाएगी काशी, महिला सशक्तीकरण की बनेगी मिसाल
भारत-अफगानिस्तान के संयुक्त बयान पर भड़का पाकिस्तान, अफगानी राजदूत को किया तलब
गुड़ का चमत्कार: थाली में एक टुकड़ा रखने से मिलते हैं ये अद्भुत स्वास्थ्य लाभ