फरीदाबाद, 2 मई . अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने 35 किलो 400 ग्राम के मामले में नशा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को विशाखापट्नम से गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने अपने गुप्त सुत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए यशपाल निवासी ताजलका जिला तिजारा राजस्थान को फतेहपुर के पास नहर से 35 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया था. जिस संबंध में पुलिस थाना धौज में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए नशा उपलब्ध कराने वाले आरोपी रेड्डी नानाजी (35) वासी गांव अगनामपुर, विशाखापट्नम को गिरफ्तार किया है. जिसने यशपाल को 35.400 किलो ग्राम गांजा दिया था. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने 35.400 किलो ग्राम गांजा यशपाल को 1.22 लाख रूपये में दिया था. पूछताछ के लिए दोनों आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
1500 साल पुरानी बौध मूर्ति का रहस्य: वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सुप्रीम कोर्ट का फैसला: तलाक के बाद पत्नी को भरण-पोषण की सीमा
शर्त लगाते हैं हम.. पहली बार देखकर नहीं बता सकते इन Photos का अंतर 〥
आंध्र प्रदेश में शराब की नई नीति: 99 रुपये में मिलेगी हर ब्रांड की बोतल
SSC EXAM में पूछा, कौन सी चीज है जिसको लड़कियां खाती भी है और पहनती भी है ? 〥