गाजियाबाद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । वेवसिटी थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सन सिटी गेट के सामने बुधवार की अलसुबह साढ़े चार बजे
हल्द्वानी से आ रही एक निजी बस डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें बस चालक, परिचालक व 15 यात्री घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गयी।
दुर्घटना के समय अधिकांश यात्री सीट पर सो रहे थे। अचानक झटका लगने से सवारियों के सिर सामने वाली सीटों के पाइप से टकरा गए। हादसे के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची वेव सिटी पुलिस ने घायल यात्रियाें का निजी अस्पताल में उपचार कराया। सभी घायलों को प्रथम उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि चालक को नींद की झपकी आने से हादसा होने की जानकारी हुई है। बस कब्जे में ले ली गई है। यात्रियों का उपचार कराकर गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
सरकार ने 'ऑनलाइन गेमिंग विधेयक- 2025' लोकसभा में पेश किया
भाजपा केवल नाम बदलने की राजनीति कर रही है : सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा
धामी सरकार ने धर्मांतरण कानून को बनाया और सख्त, क्या बोले मुस्लिम धर्मगुरु?
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रिव्यू रिलीज, आर्यन खान के शो की झलक देख फैन्स का दिल हुआ बाग-बाग, कहा-बेटा शेर निकला
MG4 EV की झलक देखते ही कहेंगे, ये है 2025 की सबसे स्टाइलिश और पावरफुल EV