नैनीताल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल में रसायन विज्ञान विभाग में डॉ. महेश चंद्र आर्य के निर्देशन में शोध कर रही दिव्या महर का चयन वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद की प्रतिष्ठित वरिष्ठ अनुसंधान फेलोशिप (सीएसआईआर-एसआरएफ) के लिए हुआ है। इस फेलोशिप के तहत उन्हें दो वर्षों तक प्रतिमाह 42,000 रुपये की धनराशि के साथ अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।
इस उपलब्धि पर दिव्या और डॉ. आर्य ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत का शोध के लिए प्रेरणा व सहयोग के लिए आभार जताया है। साथ ही विभागाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे के नेतृत्व में रसायन विज्ञान विभाग ने दिव्या को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी व महासचिव डॉ. विजय कुमार ने भी दिव्या को शुभकामनाएं दी हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की सियासत में एंट्री, 'पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी' से करेंगी नई शुरुआत
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मोहानलाल का धमाकेदार कैमियो: 'भा भा बा' में शामिल हुए
'मैनचेस्टर में यही टीम जीतेगी, ओवल में ट्रॉफी भी उठाएगी', चौथे टेस्ट से पहले इस पूर्व तेज़ गेंदबाज़ की बड़ी भविष्यवाणी
'मैनचेस्टर में यही टीम जीतेगी और ओवल में ट्रॉफी भी उठाएगी', चौथे टेस्ट से पहले इस पूर्व तेज़ गेंदबाज़ की बड़ी भविष्यवाणी