रांची, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । सामाजिक कार्यकर्ता अजय राय ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से रांची के रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर और गढ़वा स्थित रेहला फोरलेन सड़क परियोजनाओं की सौगात दिए जाने का स्वागत किया है। गुरूवार काे प्रेस रिलीज जारी कर उन्हाेंने कहा कि यह सिर्फ सड़क निर्माण नहीं, बल्कि झारखंड के भविष्य की दिशा में रखा गया मजबूत आधार है।
उन्होंने कहा कि यह झारखंड के बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में जिस गति से इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है। उसका प्रभाव झारखंड में भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। एम्स जैसे संस्थानों की स्थापना, सड़कों का जाल, रेलवे और संचार सुविधाओं का विस्तार, ये सभी योजनाएं झारखंड के विकास को एक नई ऊंचाई तक ले जा रही हैं।
राय ने कहा कि झारखंड की जनता लंबे समय से बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाओं की अपेक्षा कर रही थी, जिसे मोदी सरकार ने प्राथमिकता देते हुए साकार किया है। नितिन गडकरी की ओर से दिए गए उक्त दोनों परियोजनाएं राज्य की आर्थिक गतिविधियों को भी गति देंगी। रोजगार के नए अवसर सृजित करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले – 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य