यमुनानगर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने दस ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपी एक साल से नशीले पदार्थ की सप्लाई कर रहा था। इंचार्ज अरुण कुमार ने बुधवार को बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि जगाधरी की गंगानगर कॉलोनी में एक युवक नशीले पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहा है।
गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक की गिरफ्तार कर लिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कमलजीत सिंह को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी पहचान जगाधरी के गंगानगर कॉलोनी निवासी साहिल के नाम से हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी नशीले पदार्थ कहां से लेकर आता है इसकी जांच की जा रही है। जांच में सामने आया की आरोपी पिछले एक साल से नशे की तस्करी कर रहा था।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
You may also like
अजमेर में बारिश बनी मौत का कारण! दरगाह की दीवार गिरने से गई रिक्शा चालक की जान, हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी
माली में तीन भारतीयों का अपहरण, भारत ने की तुरंत रिहाई की अपील
Malavya Rajyog 3 जुलाई को लाएगा प्रेम जीवन में बहार, वीडियो राशिफल में देखे किन 5 राशियों के लिए आज का दिन बेहद खास रहेगा ?
इन दो बल्लेबाजों ने तो कटवा ही दी थी नाक, फिर भी यूं बजा बाजबॉल का बाजा, अंग्रेजों की नींद हराम
दैनिक राशिफल : 03 जुलाई, जानिए कैसा रहेगा आपका गुरुवार का दिन