विशाखापट्टनम, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रो. कबड्डी लीग सीजन-12 में यूपी योद्धाज ने विजयी आगाज किया। शनिवार को विशाखापट्टनम के विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूपी ने मेजबान तेलुगू टाइटंस को 40-35 से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। टीम के लिए गगन गौड़ा (14 अंक, 2 सुपर रेड), गुमान सिंह (7 अंक) और कप्तान सुमित सांगवान (8 अंक, हाई-5) हीरो रहे।
पहली बार पूर्णकालिक कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व कर रहे सुमित ने शुरू से ही आक्रामक रणनीति अपनाई। यूपी ने शुरुआती 10 मिनट में 2 अंकों की बढ़त बनाई और हाफ टाइम तक स्कोर 21-13 कर लिया। इस दौरान सुमित ने 4 टैकल प्वाइंट, गगन गौड़ा ने 7 अंक और गुमान सिंह ने 4 अंक बटोरे। भवानी राजपूत ने भी 3 अंक का योगदान दिया। पहले हाफ में टाइटंस एक बार आलआउट हुए।
दूसरे हाफ में यूपी ने दबदबा बनाए रखा और टाइटंस को दूसरी बार आलआउट कर 25-14 की लीड ले ली। गगन ने सुपर-10 पूरा किया और सुमित ने हाई-5। हालांकि टाइटंस ने वापसी की कोशिश की और यूपी को पहली बार सुपर टैकल की स्थिति में डाल दिया। स्कोर 30वें मिनट में 32-22 था। इसके बाद टाइटंस ने आलआउट कर फासला 5 अंकों का कर दिया।
आखिरी 2 मिनट में मैच रोमांचक हो गया। विजय मलिक और चेतन के अंकों से फासला 3 तक सिमट गया, लेकिन अहम समय पर गुमान सिंह ने डू-ऑर-डाई रेड में अंक लिया, सुमित ने विजय को लपका और फासला 5 कर दिया। फिर चेतन ने इसे 3 तक घटाया। अंतिम सवा मिनट में आशू ने चेतन को आउट कर बढ़त बढ़ाई और गगन ने शानदार सुपर रेड लगाकर यूपी की पहली जीत पक्की कर दी।
———————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
हरक सिंह रावत ने दिवाकर भट्ट का जाना हाल, हुई लंबी चर्चा
(अपडेट) पिथौरागढ़ एनएचपीसी की सुरंग में सभी श्रमिक सुरक्षित निकले
यूपी में 50 हजार होम गार्ड भर्ती का ऐलान! जल्दी जानें चयन प्रक्रिया और जरूरी डिटेल्स
क्या सांप मरने के बाद भी काट सकता है? इन तीन घटनाओं से यह पता चला
राहुल गांधी के नेतृत्व में 'वोटर अधिकार यात्रा' ने देश और बिहार का बदला माहौल : दानिश अली