रायपुर, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मितानिन संघ ने सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल और कलम बंद आंदोलन की घोषणा की है। आंदोलन की शुरुआत नया रायपुर स्थित तूता धरना स्थल से होगी, जहां अलग-अलग संभागों की मितानिनें चरणबद्ध ढंग से प्रदर्शन करेंगी।
स्वास्थ्य मितानिन संघ की प्रवक्ता सपना चौबे ने जानकारी दी है कि, 7 अगस्त को रायपुर संभाग, 8 अगस्त को दुर्ग संभाग, 9 अगस्त को बिलासपुर संभाग, 10 अगस्त को सरगुजा संभाग, 11 अगस्त को बस्तर संभाग की मितानिनें एकजुट होकर सरकार से अपना हक मांगेंगी।
प्रवक्ता सपना चौबे ने कहा कि, वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में सरकार ने अपने घोषणा पत्र में यह स्पष्ट वादा किया था कि मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर और ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत शामिल किया जाएगा। लेकिन अब तक उस वादे को अमलीजामा नहीं पहनाया गया।”हम अपने सम्मान, स्थायित्व और भविष्य के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
अमेरिकी टैरिफ का भारत पर प्रभाव केवल जीडीपी का 0.19 प्रतिशत रहने का अनुमान : पीएचडीसीसीआई
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'सुवेंदु अधिकारी के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी'
हुमा कुरैशी ने भूटान में पूरा किया 'टाइगर नेस्ट ट्रेक', बताया जीवन बदलने वाला अनुभव
SBI Clerk के 6589 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तरह करें अप्लाई
Government Jobs: पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया