रामगढ़, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । रजरप्पा पर्यटन स्थल के दैनिक रखरखाव और देखभाल के लिए सीसीएल, सेवा फाउंडेशन और जिला प्रशासन के बीच मंगलवार को डीसी फैज अक अहमद मुमताज की उपस्थिति में एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। भैरवी और दामोदर नदी के संगम पर स्थित झारखंड के इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल में हर साल लाखों पर्यटक आते हैं।
सीसीएल के सीएसआर फंड और जिला प्रशासन की देखरेख में, सेवा फाउंडेशन के स्वयंसेवक दो वर्षों के लिए इस परियोजना का कार्यान्वयन करेंगे। इसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों, नदी घाटों से नियमित रूप से गंदगी, कचरा उठाना और उसका सुरक्षित निपटान करना है। इस समझौते पर सिद्धार्थ एस लाल, महाप्रबंधक सीएसआर, सीसीएल, मारकस हेमरोम, जिला पर्यटन अधिकारी रामगढ़ और दीपक एस ठाकुर, अध्यक्ष सेवा फाउंडेशन ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर डीडीसी आशीष अग्रवाल, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात शंकर सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
पाकिस्तान में शेर और बाघ पालने का क्रेज़, ताक़त और रुतबा दिखाने के लिए बढ़ रहा है ये चलन
सांसद के तौर पर शपथ लेना गर्व की बात, संविधान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता : उज्ज्वल निकम
देवघर में 14 दिनों में 23 लाख से ज्यादा शिवभक्तों ने कामना ज्योतिर्लिंग पर किया जलार्पण
BAN vs PAK 3rd T20I: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 74 रनों से हराया, लेकिन सीरीज 2-1 से गंवाई
कांग्रेस ने दिल्ली में शुरू की प्रियदर्शिनी उड़ान और सिलाई योजना