भोपाल, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पुलिस मुख्यालय के अंतर्गत सूबेदार/उप निरीक्षक संवर्ग के 500 पदो की सीधी भरती के लिये चयन Examination -2025 का विज्ञापन Madhya Pradesh कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 7 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित किया जाएगा. इस संबंध में Monday को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
मंडल द्वारा नोटिफिकेशन में बताया गया है कि Examination के ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने की तिथि 27 अक्टूबर से 10 नवंबर 2025 तक निर्धारित है. Examination का आयोजन 9 जनवरी 2026 को होगा. Examination केन्द्र प्रदेश के 12 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी, उज्जैन एवं अनूपपुर में होंगे. Examination की नियम पुस्तिका मंडल की वेबसाइट http://www.esb.mp.gov.in पर प्रदर्शित की गई है, जिसे डाउनलोड कर आवेदक नियम पुस्तिका में उल्लेखित प्रावधान अनुसार अपना आवेदन-पत्र कर सकते हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
10 को तुम्हारी सगाई है आ जाना…` पिता ने कार्ड भेजा तो सहम गई बेटी, सच्चाई के पीछे छुपा था भाई का कांड
वन अधिकार को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे ग्रामीण
आगामी त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा में चलेगी राजगीर-हरिद्वार-राजगीर स्पेशल रेलगाड़ी
जब 2 दूल्हे पहुँच गए एक साथ` … दुल्हन ने एक दूल्हे को पहनाई वरमाला, दूसरे के साथ रचाया ब्याह
क्या आंक के पत्ते से नियंत्रित हो सकता है मधुमेह?