झज्जर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर में स्थित बाबू बालमुकुंद गुप्त जिला पुस्तकालय में शनिवार को घुसे 20 से ज्यादा लड़कों ने एक लड़के की जमकर पिटाई की, जिससे लड़के को काफी चोटें आई हैं। उत्पाती लड़कों ने लाइब्रेरी में भी तोड़फोड़ की। फर्नीचर और अन्य सामान को तोड़ दिया। आरोप है कि इस लड़के ने शनिवार की सुबह ही लाइब्रेरी में एक लड़की के साथ छेड़खानी की थी। तभी लड़कों ने इस लड़के पर हमला किया। लगभग सभी लड़के विद्यार्थी ही बताए गए हैं।
इस घटना में जिले के गांव सुरहेती निवासी विद्यार्थी अंकित देशवाल को काफी चोटें आई हैं। शनिवार दोपहर वह बाबू बालमुकुंद गुप्त जिला पुस्तकालय में बैठ अध्ययन कर रहा था। इसी बीच उक्त लड़के आ धमके और अंकित देशवाल की पिटाई करने के साथ-साथ खूब उत्पात मचाया। लाइब्रेरी इंचार्ज के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की। फर्नीचर भी तोड़ दिया। अंकित की पिटाई करके और लाइब्रेरी में उत्पाद मचाकर सभी लड़के निकल भागे। लड़के हुड़दंग मचा रहे थे तभी लाइब्रेरी इंचार्ज प्रीति ने यहां के चपरासी को पुलिस बुलाने के लिए नजदीक स्थित महिला थाने भेजा, लेकिन महिला थाना स्टाफ ने लाइब्रेरी कर्मचारियों को डायल 112 पर फोन करके मदद मांगने को कहा। चपरासी ने 112 नंबर पर फोन किया तो जल्द ही पुलिस की दो गाड़ियां लाइब्रेरी पहुंच गईं, लेकिन तब तक हमलावर लड़के गायब हो चुके थे। घायल हुए अंकित ने नागरिक अस्पताल झज्जर में अपनी मेडिकल जांच करवाई और पुलिस को घटना की शिकायत दी है। उसने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का हासिल
नीरज चोपड़ा और अर्शद नदीम का मुकाबला: साइलेसिया डायमंड लीग में रोमांचक भिड़ंत
कनाडा की टॉप कंपनियों को चाहिए वर्कर्स, जॉब के साथ मिलेगा PR, इन पोस्ट पर निकली वैकेंसी
कुशाल टंडन के फैन ने लांघी मर्यादा, एक्टर की इजाजत के बिना चुपके से घर में घुसा, मम्मी-पापा थे अकेले
पड़ोसी की छत पर गेंद लेने गया बच्चा लेकिन थोड़ी देर बाद लौटे रोते हुए अपनी मां से कहा “आंटी बहुत गंदी हैं”ˈ