गोरखपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . पुलिस ने धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह के वांछित सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने सुकान्ता बैनर्जी पुत्र सुब्रत बैनर्जी, निवासी अर्वन एनआरआई आनन्दपुर, निकट रूबी हॉस्पिटल टावर नंबर 7, फ्लैट नंबर 3505, कोलकाता को दबोच लिया है. आरोपित के खिलाफ कई जनपदों में धोखाधड़ी और जालसाजी के गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.
वरिष्ठ Superintendent of Police गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि आरोपित सुकान्ता बैनर्जी खुद को एजिस फिनकैप कंसलटेंट लिमिटेड का चीफ कोऑर्डिनेटर और डायरेक्टर बताता था. वह लोगों को झूठे निवेश का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी करता था.
थाना रामगढ़ताल में दर्ज प्राथमिका के अनुसार, अभियुक्त ने निवेशकों को यह कहकर झांसा दिया कि कंपनी में एक रुपये का निवेश करने पर दो वर्षों में न्यूनतम 100 रुपये का लाभांश मिलेगा. इसी बहाने उसने बड़ी संख्या में लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की. जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि निवेश योजना से जुड़े दस्तावेज पूरी तरह फर्जी और कूटरचित थे. मामले में थाना रामगढ़ताल पर तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं
गिरफ्तार सुकान्ता बैनर्जी के विरुद्ध गोरखपुर और देवरिया जनपदों में कुल आठ मुकदमे पंजीकृत हैं. इनमें अधिकांश में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी, 506 भादवि के अंतर्गत धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी देने के गंभीर आरोप शामिल हैं.
अभियुक्त को गोरखपुर से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस के अनुसार, वह कई राज्यों में ठगी का नेटवर्क चला रहा था. आरोपित से पूछताछ के दौरान अन्य सहयोगियों और ठगी के नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है.
एसएसपी का कहना है कि ऐसे आर्थिक अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और निवेशकों को झांसा देने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like

छत्तीसगढ़ में डॉ. हेडगेवार के जीवन पर अद्भुत नाट्य मंचन, वंदे मातरम के जयघोष से गूंज उठा अंबिकापुर

मप्र. BRAP 2024' के अंतर्गत चार बिजनेस सेंट्रिक रिफॉर्म क्षेत्रों में टॉप अचीवर्स स्टेट के रूप में हुआ सम्मानित

मुख्यमंत्री और विधायक ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को किया खारिज, इस्लामाबाद धमाके पर प्रतिक्रिया

अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ सके प्राथमिक विद्यालय के छात्र, डीएम ने क्लास टीचर पर दिए कार्यवाही के निर्देश




