Next Story
Newszop

ट्रंप पर पिछले साल हुई गोलीबारी की घटना में छह सीक्रेट सर्विस एजेंट निलंबित

Send Push

वाशिंगटन, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिछले साल जुलाई में डोनाल्ड ट्रंप पर की गई गोलीबारी की घटना के संबंध में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने अपने छह एजेंटों को निलंबित कर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई पिछले साल 13 जुलाई को पेंसिलवेनिया के बटलर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास से जुड़ी विफलताओं के सिलसिले में की गई है।

एबीसी न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, 13 जुलाई, 2024 को हुई गोलीबारी की घटना की बरसी से चार दिन पहले ही इन कर्मियों के निलंबन की पुष्टि की गई है। इस गोलीबारी में ट्रंप का कान खून से लथपथ हो गया था। ट्रंप की इस चुनावी रैली में हुई गोलीबारी में अग्निशमनकर्मी कोरी कॉम्पेरेटोरे की हमले में मौत हो गई थी।

रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की सीक्रेट सर्विस के काउंटर स्नाइपर्स ने शूटर को मार गिराया था। उसकी पहचान एफबीआई ने 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के रूप में की थी। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने गोलीबारी की घटना की जांच की। इसमें साफ हुआ कि कानून प्रवर्तन की कई खामियों का फायदा मैथ्यू ने उठाया। जांच में कहा गया कि सीक्रेट सर्विस अपने महत्वपूर्ण मिशन में विफल रही।

उल्लेखनीय है कि गोलीबारी की घटना के 10 दिन बाद सीक्रेट सर्विस की निदेशक किम्बर्ली चीटल ने इस्तीफा दे दिया था। निलंबित किए गए एजेंटों को अपील करने का अधिकार दिया गया है। निलंबित एजेंटों में कुछ अधिकारी भी हैं। बटलर में गोलीबारी की घटना के ठीक नौ हफ्ते बाद फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच स्थित गोल्फ कोर्स में भी ट्रंप पर दूसरी बार जानलेवा हमला हुआ था। इस घटना के बाद ट्रंप को राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा प्रदान की गई। इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप विजयी रहे। उन्होंने दूसरी बार राष्ट्रपति पद संभाला।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now