Next Story
Newszop

छत्तीसगढ़ के जशपुर में महसूस किये गए भूकंप के झटके

Send Push

जशपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप सुबह करीब 7 बजकर 31 मिनट पर आया। इस दौरान लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से किसी तरह की जनहानि या नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केन्द्र जशपुर जिला के बगीचा इलाका बताया जा रहा है। हालांकि प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।

भू गर्भ शास्त्री अनिल सिन्हा ने बताया कि भूकंप 4 के मैग्नीड्यूड का है। इससे बहुत ज्यादा जान-माल की हानि नहीं होती है। इस वजह से अभी ये नेशनल मैप पर नहीं आया है। भूकंप के लिहाज से जशपुर भी एक संवेदनशील इलाका है। पिछले 3 साल में कई बार सरगुजा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

——————

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now