– कृषि विभाग के सचिव ने किया सीहोर कृषि उपज मंडी का निरीक्षण, कहा- किसानों को समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए उपज का भुगतान
सीहोर, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के सचिव निशांत वरवड़े ने मंगलवार को सीहोर कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया. उन्होंने भावांतर भुगतान योजना के संचालन की स्थिति देखी और मंडी में चल रही खरीदी, तुलाई एवं भुगतान प्रक्रिया की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने नीलामी शेड, तुलाई प्रक्रिया, भुगतान पंजीयन और खरीदी की व्यवस्थाओं को देखा तथा मंडी सचिव को निर्देश दिए कि खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता रखी जाए और किसानों को कतार में अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े. इसके साथ ही तुलाई तथा भुगतान की प्रक्रिया समय सीमा में पूरी की जाए. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बालागुरू के. ने जिले में मंडियों में खरीदी प्रक्रिया और भावांतर योजना के तहत चल रही कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
कृषि सचिव वरवड़े ने मंडी परिसर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि मंडी का मुख्य उद्देश्य किसानों को अधिकतम लाभ पहुंचाना है. उन्होंने नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और बोली के दौरान एक रुपये की बोली न लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मंडी अधिकारी और व्यापारी यह प्रयास करें कि नीलामी के दौरान बोली अधिक से अधिक रहे, ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिले.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मॉइश्चर मशीन और ग्रेड सेपरेटर जैसी मशीनों के उपयोग की जानकारी ली और कहा कि इनका सही प्रयोग कर उपज का सटीक वर्गीकरण किया जाए, जिससे किसानों को उनकी फसल की गुणवत्ता के अनुसार मूल्य प्राप्त हो सके. उन्होंने मंडी प्रशासन को प्रतिदिन की गतिविधियों की रिपोर्ट तैयार करने और समय-समय पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए.
कृषि सचिव निशांत वरवड़े ने किसानों की सुविधा संबंधी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में किसानों को भोजन की उचित व्यवस्था मिले और निर्धारित दर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि मंडी प्रबंधन किसानों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता पर रखे और योजनाओं का लाभ समय पर किसानों तक पहुंचाया जाए. इस अवसर पर राज्य कृषि विपणन बोर्ड की संयुक्त संचालक सविता झानिया, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, कृषि उपसंचालक अशोक कुमार उपाध्याय, तहसीलदार डॉ. अमित सिंह और मंडी सचिव नरेंद्र कुमार माहेश्वरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

'नाम बड़े, दर्शन छोटे': राष्ट्रीय दल के मानदंडों से दूर, बिहार की क्षेत्रीय पार्टियों के अध्यक्षों पर टिकी सियासी पहचान

Linking PAN with Aadhaar card: 31 दिसंबर तक नहीं किया यह काम तो बेकार हो जाएगा पैन कार्ड, एक्टिव रखने के लिए तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

Bihar Assembly Elections: पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रियंका गांधी ने कर दिया है ये बड़ा वादा

राहुल गांधी के आरोपों के बीच हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साझा किए महत्वपूर्ण तथ्य

दुनिया के सबसे 'सेक्सी पुरुष' जोनाथन बेली को डेट पर पसंद है पार्टनर संग ये सब करना, नहीं बताया बॉयफ्रेंड का नाम




