Next Story
Newszop

जनता दर्शन में पहुंची विधवा के बच्चों का डीएम ने स्कूल में कराया दाखिला, परिवार को दी मूलभूत सुविधाएं

Send Push

कानपुर, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जनता दर्शन में बख्तौरी पुरवा, नौबस्ता की निवासी महिला नन्ही देवी अपनी आर्थिक समस्याएं लेकर डीएम के पास पहुंची। जिस पर जिलाधिकारी ने महिला को निराश्रित महिला पेंशन योजना से जोड़ते हुए तीन हज़ार रुपये की त्रैमासिक सहायता का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। जिसमें उन्हें हर माह एक हज़ार रुपये की सहायता मिलेगी।

कलेक्ट्रेट परिसर में शहरवासियों की समस्याओं के निस्तारण व सरकारी योजनाओं की जानकारी और जन-जन यक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में मंगलवार को बख्तौरी पुरवा, नौबस्ता की निवासी नन्ही देवी अपने बच्चों के साथ पहुंची। उन्होंने डीएम से कहा कि उनके पति संजय यादव का देहांत हो चुका है। परिवार में आय का कोई स्रोत नहीं है और आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। बच्चे बहुत छोटे हैं। जिनकी परवरिश से लेकर खाने-पीने और पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी उन्ही पर है लेकिन शिक्षा के अभाव और सामाजिक समस्याओं से घिरी महिला बेबस और लाचार है।

जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। नन्ही देवी को निराश्रित महिला पेंशन योजना से जोड़ते हुए तीन हज़ार रुपये की त्रैमासिक सहायता का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया, जिसमें उन्हें हर माह एक हज़ार रुपये की सहायता दी जाएगी।

उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और चूल्हा भी उपलब्ध कराया गया। दोनों बच्चों का स्कूल में दाखिला सुनिश्चित कराया गया। साथ ही जिलाधिकारी ने उन्हें एक मोबाइल फोन भी प्रदान किया ताकि सरकारी योजनाओं की जानकारी समय पर मिल सके।

बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि नन्ही देवी के दोनों बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत तुरंत लाभान्वित किया जाए। इस योजना के अंतर्गत बच्चों को स्नातक तक की पढ़ाई के लिए प्रति माह ढाई हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now