रायपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने रविवार काे पत्रकाराें से चर्चा करते हुए राहुल गांधी के बयान पर सख्त आपत्ति जताई है। उन्होंने राहुल गांधी को श्राप देते हुए कहा कि भगवान पर टिप्पणी करने वाले ऐसे सनातन विरोधी का सर्वनाश हो जाना चाहिए। देख लेना अगले रथयात्रा तक कैसे दुर्गति होगी।
रायपुर जग्गनाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में राहुल गांधी के भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा अडानी परिवार के लिए रोक दिए जाने वाले बयान पर कहा कि राहुल गांधी बस आलू से सोना बनाये, भगवान पर टिप्पणी न करें। भगवान से लगेंगे तो सत्यानाश हो जाएगा। मैं ब्राह्मण हूं, और सही में जग्गनाथ जी का काम करता हूं तो चाहूंगा मेरा श्राप राहुल गांधी को लग जाए।
पुरंदर मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने भगवान जगन्नाथ को चैलेंज किया है। भगवान जगन्नाथ कलयुग के साक्षात् देवता हैं। सनातन को मानने वाले सभी भगवान जगन्नाथ के पास गए हैं। भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस को सद्बुद्धि दें।
विधायक ने इसके साथ आरोप लगाया कि कुछ लोग भगवान को, सनातन धर्म को अपमानित करना चाहते हैं। किसी व्यक्ति विशेष के लिए रथयात्रा रोकने का आरोप लगाया गया है। जिनकी शादी नहीं हो रही वह प्रभु जगन्नाथ को लेकर आरोप लगा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने, नाना पाटेकर की क्रांतिवी का आइकॉनिक सीन जो कभी लिखा ही नहीं गयाˈ
गुजरात में भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत युद्धस्तर पर जारी, सीएम खुद ले रहे जानकारी
पंजाब सरकार के खिलाफ बेरोजगार सांझा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन
शिल्पा शेट्टी का कई मर्दों के साथ रह चुका हैं रिश्ता, 1 बाबा ने तो सरेआम एक्ट्रेस के गाल पर कर दिया था किसˈ
Jurassic World: Rebirth ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 500 मिलियन रुपये का आंकड़ा पार