उज्जैन, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन के महिदपुर में sunday को शिप्रा नदी स्थित रावला घाट से एक युवक और युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनो के शव रस्सी से एक दूसरे से बंधे हुए थे. पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों Rajasthan के भीलवाड़ा जिले में ग्राम कछोला के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
महिदपुर थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह परिहार ने बताया कि sunday सुबह महिदपुर में शिप्रा नदी के रावला घाट से एक युवक और युवती का आपस में बंधे हुए शव पुलिस ने बरामद किए. जांच के दौरान सामने आया कि मृतक का नाम बबलू पिता जैयालाल गुर्जर निवासी जस्सू जी का खेड़ा थाना कछोला जिला भीलवाड़ा है. पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा के कछोला थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज है. युवक के साथ जिसका शव मिला है वह नाबालिग बताई जा रही हैं. मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा हैं. शुक्रवार को पुलिस को शिप्रा नदी ब्रिज से एक बाइक लावारिस हालत में मिली थी. वह बाइक बबलू की बताई जा रही है. जांच के दौरान पुलिस को मौके से उसका आधार कार्ड भी मिला था. महिदपुर पुलिस की सूचना के बाद भीलवाड़ा पुलिस महिदपुर आ रही हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
Rajasthan: जाने किस मामले को लेकर अधिकारियों पर भड़क गए कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा
इस नवरात्रि करें ये खास नारियल पूजा, माता रानी होंगी प्रसन्न!
भोपालः उद्यमिता एडवेंचर कैम्प का समापन
सहारा इंडिया की नई रिफंड लिस्ट जारी: ₹50,000 तुरंत मिलेंगे, फटाफट चेक करें अपना नाम!
दिल्ली में बढ़े मर्डर केस, चोरी के मामलों में भी बढ़ोतरी… राजधानी में कितना बढ़ा क्राइम रेट?