झांसी, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । मऊरानीपुर थाना पुलिस के लिए गुरुवार की सुबह बुरा अनुभव लेकर आयी। एंटी करप्शन टीम ने थाने में तैनात दरोगा विनीत कुमार को 15 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया है। उसने यह रिश्वत केस में धारा बढ़ाने की एवज में मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने घेराबंदी की। आज सुबह पीड़ित से दरोगा ने रिश्वत ली तो टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अब उससे पूछताछ की जा रही है।
थाना क्षेत्र के मेलौनी गांव में बीते दिनों दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। अखिलेश के पिता को गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज किया था। मामले की विवेचना दरोगा विनीत कुमार कर रहे थे। पिता को गंभीर चोटें आने के बाबजूद भी वह अखिलेश से केस में धारा बढ़ाने के एवज में 15 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। इस पर पीड़ित ने एंटी करप्शन में शिकायत कर दी थी।
दरोगा विनीत ने आज सुबह पैसे लेकर अखिलेश को अंबेडकर चौराहे पर बुलाया था। अखिलेश ने इसकी जानकारी एन्टी करप्शन टीम को दी। अखिलेश के साथ एंटी करप्शन टीम भी वहां जा पहुंची। जैसे ही दरोगा ने अखिलेश से रिश्वत ली तभी टीम ने इशारा पाकर दबिश देकर दरोगा को रंगेहाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन की टीम को देखकर घबरा गया और थर थर कांपने लगा। समाचार लिखे जाने तक टीम उसे लेकर झांसी के लिए रवाना हो गई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
उत्तर प्रदेश: महराजगंज में सावन की तैयारियां पूरी, नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
गणेशोत्सव 'महाराष्ट्र का राजकीय उत्सव' घोषित, मंत्री आशीष शेलार ने जताई खुशी
अजमेर शरीफ की दरगाह में क्यों नहीं टिक पाते जिन्न और प्रेत ? वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखे दरगाह के डरावने हिस्से
अवैध शिकार एवं खरीदी बिक्री में संलिप्त गिरोह के छह आरोपित गिरफ्तार
डीसी ने दिलाया रामगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों को आपदा मित्र का प्रशिक्षण