नई दिल्ली, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र 04 अगस्त से शुरू होगा। यह सत्र पूरी तरह से कागज रहित यानी पेपरलेस होगा। इसे एनईवीए यानी राष्ट्रीय ई-विधान अनुप्रयोग प्लेटफॉर्म के जरिए आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि यह सत्र 04 अगस्त से 08 अगस्त तक चलेगा, हालांकि जरूरत पड़ने पर इसकी अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। सत्र की बैठकें हर दिन दोपहर 2 बजे शुरू होंगी और जब तक कार्यसूची पूरी नहीं हो जाती, तब तक चलेंगी।
पेपरलेस व्यवस्था के तहत विधानसभा के सदस्यों से कहा गया है कि वे अपने सभी नोटिस, सवाल और प्रस्ताव अब केवल एनईवीए पोर्टल पर ही जमा करें। नियम 280 के तहत अगर कोई सदस्य विशेष विषय पर चर्चा करना चाहता है, तो उन्हें उस विषय का नोटिस पहले दिन शाम 5 बजे तक पोर्टल पर देना होगा। हर दिन ऐसे विषयों में से 10 को लॉटरी के जरिए चुना जाएगा, जिसकी प्रक्रिया सुबह 11 बजे सचिव कक्ष में होगी।
अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सदस्य अपने मुद्दों को छोटे, स्पष्ट और एक विभाग से संबंधित रखें कि उनके प्रश्न या मुद्दे सिर्फ 8 से 10 पंक्तियों में हों। सदन में चर्चा भी सिर्फ उन्हीं बातों तक सीमित रहे जो पहले से दी गई हों।
डिजिटल प्रक्रिया में किसी को परेशानी न हो, इसके लिए विधानसभा में एक सहायता केंद्र भी बनाया गया है जो हर कार्यदिवस सुबह 9:30 से शाम 06 बजे तक खुला रहेगा।
——————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
क्या है NSDL IPO के बारे में ब्रोकरेज हाउस की राय? क्या बनेगा अगला मल्टीबैगर? कैसा है सब्सक्रिप्शन स्टेटस?
जम्मू-कटरा नई रेल लाइन के लिए जितेंद्र सिंह ने जताया आभार, बोले- श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
रामनगर विधानसभा सीट : चुनाव दर चुनाव मजबूत हुई भाजपा की जड़ें, 2025 में जनता का रुख क्या?
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली मिडकैप कंपनी के स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा स्टॉक ₹450 के लेवल के पार जा सकता है
सऊदी अरब ने लिया बड़ा फ़ैसला, भारतीयों के लिए भी अहम