मंडी, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त अपूर्व देवगन के आदेश पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने आज जिला के आपदा प्रभावित शरन, बालु, गड़ागुशैणी और निसैणी डिपुओं में राशन पहुंचा दिया। विकट परिस्थितियों के बावजूद आवश्यक खाद्यान्न की आपूर्ति होने पर स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 850 डिपुओं में से 844 में पहले ही राशन पहुंचाया जा चुका था और आज शरन, बालु, गड़ागुशैणी तथा निसैणी डिपुओं में भी राशन पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जहाँ सड़क की स्थिति बेहद खराब थी, वहां जेसीबी की मदद से रास्ता दुरुस्त कर गाडी को आगे बढ़ाया गया। कई बार वाहन फंसने पर जेसीबी ने धक्का लगाकर या खींच कर उन्हें आगे निकालने में मदद की।
उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान ये क्षेत्र सड़क मार्ग से पूरी तरह कट गए थे और पैदल पहुंचना भी अत्यंत कठिन था, लेकिन विभाग के लगातार प्रयासों से आज इन डिपुओं में आवश्यक राशन पहुंचाना संभव हो पाया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
पीएम मोदी ने संवैधानिक मूल्यों के साथ किया है राष्ट्र का मार्गदर्शन: संजय उपाध्याय
मप्रः समारोह में नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव तो नाराज हुए संत, वीडियो कॉल कर मांगी माफी
छिंदवाड़ाः राज्य स्तर से गठित औषधि निरीक्षक टीम द्वारा कोल्ड्रिफ सिरप के संबंध में कार्रवाई
दुनिया के सबसे बड़े ठग: बुद्धिमत्ता का दुरुपयोग
रोहित शर्मा की फिटनेस देख हैरान हुए फैंस, BCCI के अवॉर्ड शो में हिटमैन ने लूटी सारी लाइमलाइट, सैमसन और अय्यर भी हुए शामिल