औरैया, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के जसवंतपुर मुरादगंज स्थित पी.बी.आर.पी. एकेडमी में शनिवार को छात्र काउंसिल विजेताओं की ओर से कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्पण कर की गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देश के वीर जवानों के सम्मान में अमर बलिदान की कामना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कारगिल विजय दिवस की स्मृति में छात्रों ने 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय को याद किया। उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय सेना ने दुर्गम पहाड़ियों पर कब्जा जमाए पाकिस्तानी घुसपैठियों को परास्त कर टाइगर हिल, तोलोलिंग और अन्य रणनीतिक चोटियों को पुनः प्राप्त किया। शहीदों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति को याद करते हुए सभी ने उन्हें शत-शत नमन किया।
छात्र काउंसिल गठन एवं शपथ ग्रहण
कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम के दाैरान विद्यालय में नेतृत्व विकास और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए छात्रों के विभिन्न विभागों में चुनाव संपन्न हुआ। विजयी छात्रों को जिम्मेदारियां सौंपकर उन्हें पद एवं कर्तव्य की शपथ दिलाई गई।
————–
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
डीसी ओपन: खिताबी मुकाबले में अन्ना कालिंस्काया से भिड़ेंगी लेयला फर्नांडीज
श्रावण मास में पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे चंकी पांडे, भगवान शिव का लिया आशीर्वाद
नंदू नाटेकर : बैडमिंटन कोर्ट का 'किंग', जिसने पहली बार भारत को जिताया 'इंटरनेशनल खिताब'
इस रहस्यमयी जनजातिˈ की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की
यहां पर बेटीˈ के जवान होते ही पिता बन जाता है पति, बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार