इटावा,17 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की सैफई थाना पुलिस ने फर्जी एसडीएम बनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गुरुवार काे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस, क्रेडिट कार्ड और चार हजार रुपये की नकदी के साथ
यूपीएससी का फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार की बीती रात थाना सैफई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम गश्त कर रही थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति हैवरा बाईपास पर घूम रहे हैं और किसी घटना काे कारित करने की फिराक में है। सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर हैवरा से करहल जाने वाले बाईपास से पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम अमर पांडेय पुत्र इंद्र कुंवर पाण्डेय निवासी ग्राम बेलवा बिनहौनी भीख़मपुर देहात व रामाधीन पुत्र रामदेव निवासी समदा थाना कोतवाली देहात जिला बलरामपुर बताया। दाेनाें की तलाशी में दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, लखनऊ नंबर की एक स्कॉर्पियो कार, एक आधार कार्ड और चार हजार रुपये की नकदी बरामद की। गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि बीती 11 जुलाई को दोनों ने ब्ला ऐप के माध्यम से अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में लखनऊ से फिरोजाबाद जाने के लिए एक सवारी को बैठाया था। जिसे सैफई क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के पास तमंचों से डरा धमकाकर मोबाइल और पर्स लूट लिया था।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों में अमर पांडेय ने दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया था। इसके बाद से वह खुद को आईएएस प्रोबेशनरी बताने लगा, जिसका यूपीएससी आयोग का फर्जी कूटरचित लेटर भी तैयार कर लिया था। इसके
बाद वह खुद को एसडीएम ऊन शामली बताता था और अपनी स्कॉर्पियो पर मजिस्ट्रेट भी लिखवा रखा था। इस फर्जी पद का दुरुप्रयोग वह टोल टैक्स बचाने और लोगों में अपनी धाक जमाने के साथ साथ अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए करता था। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित सिंह
You may also like
पटना शूटआउट: ये शेरू सिंह कौन हैं? पारस अस्पताल में किस बिमारी का इलाज करा रहा था चंदन, सबकुछ जानें
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना