अररिया, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
अटल बिहारी वाजपेयी एक व्यक्ति नही बल्कि विचार है और उनका जीवन संस्कार है।जिन्होंने भारत को विश्व मानचित्र पर एक सुदृढ़ वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित किया।
उक्त बातें भाजपा नेता प्रवीण कुमार ने भाजयुमो नगर अध्यक्ष सह शक्ति केंद्र प्रभारी किशन शर्मा के अगुवाई में फारबिसगंज शक्ति केंद्र संख्या 7 पर आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 7वीं पुण्यतिथि समारोह के दौरान भाजपा व युवामोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कही।
भाजपा नेता कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने विचारधारा-सिद्धांतों व आदर्श पर आधारित अपनी राजनीति और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारत में विकास, गरीब कल्याण और सुशासन के युग की शुरुआत कर देश को सामरिक व आर्थिक रूप से मजबूत किया। उनके नेतृत्व में देश ने पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण किया और कारगिल युद्ध मे दुश्मनों को करारा जवाब देकर जन जन के प्रिय हो गये।
भाजपा नगर उपाध्यक्ष आयुष कुमार, नगर महामंत्री संदीप कुमार,युवा मोर्चा मंडल प्रभारी विपुल सिंह,नगर मंत्री पप्पू राय, आईटीसेल संयोजक शुभम राय, बूथ अध्यक्ष राजेश्वर साह, गोलु सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि श्रद्धेय अटलजी भाजपा के पितृ पुरुष थे,जो युगों तक पार्टी कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक और प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।राजनीतिक शुचिता सिद्धांतो के प्रति अडिगता की बात होगी, अटलजी को सदैव याद किया जाएगा।इस अवसर पर कृष्ण देव साह, अर्जुन साह, प्रमोद साह सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
उम्र में छह साल बड़ी अंजलि को दिल दे बैठेˈ थे सचिन क्रिकेट के भगवान की प्रेम कहानी भी है काफ़ी सच्ची और पवित्र। जानिए कैसे
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुनˈ हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले
बासी रोटी और दूध: डायबिटीज नियंत्रण का अनोखा उपाय
ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में चेहरा बिगाड़ बैठीं येˈ हसीनाएं किसी के सूजे होंठ किसी का बिगड़ा माथा
धर्म और गाली: क्या कोई धर्म गाली देना सिखाता है?