दरभंगा, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . बीते
Saturday की देर शाम एक प्रसिद्ध राष्ट्रीय टीवी चैनल के डिबेट शो के बाद दरभंगा में राजनीतिक तनाव बढ़ गया. आरोप है कि शो के बाद प्रुलर पार्टी प्रमुख और दरभंगा से प्रत्याशी पुष्पम प्रिया चौधरी के समर्थकों पर स्थानीय विधायक संजय सरावगी के समर्थकों ने हमला किया.
इस घटना के बाद पुष्पम प्रिया ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दरभंगा के 20 साल से विधायक और मंत्री के गुंडों से बचकर अभी घर आकर बैठी हूं. यकीन ही नहीं हो रहा कि ये मेरा शहर दरभंगा है, मेरी माँ मिथिला की धरती! पूरे Bihar ने पाँच साल से सम्मान दिया है पर आज मेरी जन्मभूमि में ही राक्षसों ने ऐसा अपमान करने का दुस्साहस किया है. डरती नहीं मैं.
उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोरीं. समर्थकों ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया, वहीं विपक्षी दलों ने इसे चुनावी माहौल को भड़काने की साजिश कहा.
स्थानीय प्रशासन ने फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारों के मुताबिक, यह विवाद दरभंगा विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती राजनीतिक प्रतिस्पर्धा और दोनों गुटों के बीच बढ़ते तनाव का ताजा उदाहरण है.
—————
(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra
You may also like

अहमदाबाद विमान हादसा: अमेरिकी शटडाउन से मुकदमा दायर करने की प्रक्रिया में देरी, पीड़ितों ने FAA से मांगी थी ये अहम जानकारी

सलमान-SRK शराब पीकर आते थे.. 'करण अर्जुन' के कोरियोग्राफर ने बताया किस्सा, सेट पर लड़कियों को छेड़ते थे गांव वाले

बीकानेर में सोलर कंपनी के मालिक भाइयों ने रचा कीर्तिमान — भांजों की शादी में भरा 1 करोड़ 56 लाख रुपए का मायरा

बीकानेर में मौसम का मिजाज बदलेगा — नवंबर की शुरुआत में चलेगी सर्द हवा, तापमान में आएगी गिरावट

माही से जुड़ा सवाल बना चर्चा का विषय, शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई वीडीओ भर्ती परीक्षा — आंकड़ों से मिली राहत




