अजमेर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्र बनाए जाने अथवा केन्द्र परिवर्तन की इच्छुक शिक्षण संस्थाओं से 31 जुलाई 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।
बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे विद्यालय, जिनका परीक्षा केन्द्र वर्तमान में 10 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर स्थित है, वे निकटवर्ती केन्द्र का विकल्प सुझाते हुए परीक्षा केन्द्र परिवर्तन का अनुरोध कर सकते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदन निर्धारित मानदण्डों एवं परीक्षा केन्द्र पर उपलब्ध स्थान के आधार पर स्वीकार किए जाएंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया:
विद्यालयों को आवेदन पत्र संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), मुख्यालय के माध्यम से भेजना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी उचित प्रस्ताव तैयार कर उसे ddexamfirst@gmail.com पर मेल करें। आवेदन पत्र का प्रारूप प्रपत्र 95/95A बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
You may also like
पेटीएम मुनाफे में आया, भारत में फुल-स्टैक मर्चेंट पेमेंट्स लीडर के रूप में मजबूत की स्थिति
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के फैसले से स्तब्ध हूं : अवधेश प्रसाद
मौत से नहीं जीत सका बेबस पिता! बीमार मासूम को गोद में लेकर यमुना पुल पर दौड़ा, फिर भी नहीं बच पाई जान
राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 7 नए जज, 2025 में रिकॉर्ड 15 जजों की नियुक्ति के साथ अब जजों की संख्या 43 पहुंची
40 में दिखेंगी 20 बरस जैसी, मेकअप नहीं देसी नुस्खा आएगा काम, एलोवेरा में मिलाएं 2 चीजें