जयपुर, 10 मई . मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी पट्टा बनाने वाले जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कार्यरत उप रजिस्ट्रार को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपित उप रजिस्ट्रार से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी पट्टा बनाने वाले जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कार्यरत उप रजिस्ट्रार (जन्म एवं मृत्यू) 35 वर्षीय खेमराज शर्मा निवासी जामडोली जयपुर को गिरफ्तार किया गया है.
थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील ने बताया कि पीडिता भंवरी देवी निवासी सीकर रोड मुरलीपुरा जयपुर ने आरोपित मगी देवी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था कि विवादित प्लॉट संख्या 10 ए जय चामुंडा कॉलोनी मुरलीपुरा जयपुर का नगर निगम जयपुर का फर्जी पट्टा जारी कर कार्यालय उप पंजीयक कार्यालय आमेर में पंजीबद्ध करवा लिया है. जिस पर बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कानाराम सैनी गिरफ्तार किया गया था. जांच पड़ताल करते हुए फर्जी पट्टा जारी करने वाले नगर निगम कर्मचारी खेमराज शर्मा हाल नगर निगम में हेरिटेज में कार्यरत होने के दौरान उक्त फर्जी पट्टा कानाराम सैनी से दो लाख लेकर जारी कर दिया था. जिसके बाद खेमराज शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.
—————
You may also like
Health Tips : स्ट्रेस फ्री रहने के लिए उठाएं ये 3 कदम, छा जाएगी खुशहाली...
हार्ट अटैक आने पर तुरंत करे ये आसान उपाय बच सकती है रोगी की जान' ˠ
अमृत से कम नहीं है, इसके रामबाण इलाज के बारे जानकर कभी भी डॉक्टर के पास नहीं जाएंगे' ˠ
76 वर्षीय ऑक्सफोर्ड ग्रेजुएट की कहानी: सोशल मीडिया ने बदली जिंदगी
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्कूटी वाले शख्स का मजेदार वीडियो