गुरुग्राम, 3 मई . महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज (एमडीयू-सीपीएएस), गुरुग्राम के एल.एल.बी. पाठ्यक्रम के 30 विद्यार्थियों के दल ने भारतीय संसद नई दिल्ली का शैक्षणिक भ्रमण किया.
एमडीयू-सीपीएएस निदेशक प्रो. प्रदीप अहलावत ने बताया कि यह शैक्षणिक यात्रा भारतीय संविधान एवं राजनीति विज्ञान के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम संवर्धन गतिविधि के रूप में आयोजित की गयी, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक समझ को व्यावहारिक परिप्रेक्ष्य से जोडऩा है.
इस दल का नेतृत्व विधि विभाग के समन्वयक डॉ. वीरेन्द्र सिंधु एवं डॉ. कविता दहिया ने किया. भ्रमण के दौरान छात्रों ने संसद भवन की भव्य वास्तुकला, ऐतिहासिक महत्व एवं विभिन्न कक्षों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा की कार्यप्रणाली, साथ ही संसदीय समितियों द्वारा विधेयकों के निर्माण, संशोधन एवं समीक्षा की प्रक्रियाओं को निकट से समझा.
डॉ. वीरेन्द्र सिंधु ने कहा कि यह यात्रा विद्यार्थियों को भारतीय संसद की संरचना एवं संचालन प्रणाली की सूक्ष्मताओं से परिचित कराने में अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई. डॉ. कविता ने उल्लेख किया कि इस शैक्षणिक यात्रा ने विद्यार्थियों में भारत की संसदीय परंपराओं के प्रति गहन सम्मान, समर्पण और संवेदनशीलता की भावना विकसित की. साथ ही, इस अनुभव ने उन्हें भारतीय संविधान के मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति उनकी समझ और जागरूकता को भी सुदृढ़ किया.
You may also like
'पीबीकेएस और आरसीबी के बीच क्वालीफायर 1 एक रोमांचक मुकाबला होगा' : उथप्पा
पटना : पीएम मोदी के स्वागत में लगे 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़े पोस्टर, भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर
छत्तीसगढ़ में नियद नेल्लानार योजना का असर, नक्सली प्रभावित गांव में 76 वर्ष बाद पहुंची सड़क और बिजली
डिनो मोरिया फिर से जांच के घेरे में: मीठी नदी सफाई घोटाले में क्या है मामला?
पवन कल्याण ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को सख्त सजा दिलाने की उठाई मांग