लखनऊ, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी ने रविवार को उत्तर प्रदेश में श्रमदान कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों और आसपास की जगहों पर सफ़ाई अभियान चलाया। प्रदेश प्रभारी व सांसद सांसद संजय सिंह के दिशा निर्देश पर चलाए गए अभियान में प्रदेश के सभी जिलों के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निशातगंज स्थित बजरिया प्राथमिक विद्यालय में वृहद सफ़ाई अभियान चलाया गया।
अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि लखनऊ की बजरिया प्राथमिक विद्यालय, जिसे कुछ दिन पहले प्रदेश सरकार की ओर से बंद कर दिया गया था, जिसे आम आदमी पार्टी के संघर्षों के बाद दोबारा खोला गया था, उस पूरे विद्यालय प्रांगण और आसपास के क्षेत्र में जिलाध्यक्ष इरम रिजवी के नेतृत्व में सफाई का कार्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया। इससे बच्चों और स्थानीय जनता को यह संदेश दिया कि शिक्षा के मंदिर को बंद नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले मंगलवार को जिलाध्यक्ष इरम रिजवी और साथी कार्यकर्ताओं की ओर से विद्यालय के दोबारा खुलने की खुशी बच्चों के साथ केक काटकर मनाई जाएगी।
लखनऊ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सड़क से लेकर संसद और फ़िर सुप्रीम कोर्ट तक उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विलय को रोकने के लिए किए गए संघर्षों के बाद योगी सरकार को अपने निर्णय को बदलना पड़ा। लेकिन अभी भी बहुत सारे स्कूल बंद पड़े हैं। उन्हाेंने कहा कि जब तक प्रदेश में एक भी स्कूल बंद रहेगा आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।
इस मौके पर आप यूपी के निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इमरान लतीफ, प्रांत उपाध्यक्ष नूर सिद्दीकी, प्रांत महासचिव अतुल सिंह, जिला महासचिव ज्ञान सिंह, सुधीर पटेल, सलमान, इमरान खान, रामजी यादव, अंगद कुमार, डॉली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
You may also like
श्रीसंत ने सुनाया 'थप्पड़ विवाद' का इमोशनल किस्सा, बेटी ने हरभजन को देख कह दिया था 'हाय नहीं बोलूंगी'
मेष राशिफल 18 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा नई उम्मीदें और मौके!
आंध्र प्रदेश: पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया ग्रुपों से जुड़ा शख्स गिरफ्तार
आरएसएस ने हमेशा संविधान का सम्मान किया : राम माधव
डीपीएल 2025 : बेनीवाल-खंडेलवाल ने मिलकर चटकाए नौ विकेट, सुपरस्टार्स की 46 रन से जीत