– साकेतवासी श्रीमहंत नृसिंह दास महाराज ढोरियांवाले पुण्यतिथि पर संतो ने दी श्रद्वांजलि
हरिद्वार, 6 मई . छोटी छावनी अयोध्या के परमाध्यक्ष श्री महंत कमलनयन दास महाराज ने कहा है कि इस समय देश संकट के दौर से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि वोटों की खातिर जाति-पाति में बांटने वालों से सावधान रहें. कहा कि जनसंख्या की विषमता देश के लिए काफी खतरनाक है. वोटों की खातिर जाति-जाति की बात रहे हैं. उन्होंने कहा कि संगठित रहकर ही देश के समक्ष उत्पन्न संकट का सामना कर सकते है.
श्रीगुरु सेवक निवास उछाली आश्रम में साकेतवासी श्रीमहंत नृसिंह दास महाराज ढोरियावाले की 20वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्वांजलि समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमहंत कमलनयन दास ने कहा कि शिष्य अगर योग्य होता है तो गुरू के दिखाये गये मार्गों, सेवाभावों काे आगे बढ़ाने का कार्य करता है, जो श्री महंत बिष्णुदास महाराज कर रहे हैं.
सुदामा कुटी वृंदावन के परमाध्यक्ष नाभाद्वाराचार्य सुतीक्ष्ण देवाचार्य महाराज ने साकेतवासी श्रीमहंत नृसिंह दास को श्रद्वांजलि देते हुए कहा कि महापुरूषों का जीवन दर्शन स्वयं के लिए जनकल्याण के लिए होता है. मठों, मन्दिरों में सेवा की प्रधानता है, जो श्री महंत बिष्णुदास महाराज कर रहे है.
श्रद्वांजलि सभा को श्रीमद्जगदगुरू विष्णुस्वामी श्री विजय भैया महाराज बल्लवगढ वृंदावन, श्रीमहंत बालेश्वर दास जयपुर, श्रीमहंत रामदास महाराज, पंजाब, श्रीमहंत रामदास टाटम्बरी, श्रीमहंत धू्रवदास महाराज मध्यप्रदेश, श्रीमहंत रामलखन दास महाराज कोटा राजस्थान, श्रीमंहंत मंगलदास महाराज, जयपुर श्रीमहंत सुदर्शन दास महाराज, जयपुर वृृंदावन, श्रीमहंत रामदास, श्रीमहंत सरजूदास महाराज बीकानेर, ब्रहमचारी जी महाराज चित्रकूट, श्रीमहंत रामकुमार महाराज, श्रीमहंत राम मनोहर गुजरात, महामण्डलेश्वर देवकी नन्दन दास महाराज गुजरात, श्रीमहंत घनश्यामदास महाराज पीपला, महंत द्वारका दास महाप्रभु, स्वामी रामानन्द संत आश्रम मध्यप्रदेश, श्रीमहंत दीनबंधु दास महाराज, दिल्ली, श्रीमहंत नवल किशोर दास महाराज दिल्ली, श्रीमहंत श्यामदास महाराज वृदावन एवं श्रीमहंताें, महंतों ने साकेतवासी श्रीमहंत नृसिंह दास महाराज को अपनी श्रद्वाजंलि देने के साथ साथ उछाली आश्रम परमाध्यक्ष श्रीमहंत बिष्णु दास महाराज को शुभकामनाएं दी.
————-
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
मनुस्मृति का अपमान करने पर शंकराचार्य ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से किया बाहर, जानें क्या है मामला...
मोहानलाल की फिल्म 'थुदारुम' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
Srigee DLM IPO को मजबूत GMP के कारण मिला छप्पर फाड़ सब्सक्रिप्शन, 7 मई को सब्सक्राइब करने का अंतिम दिन
Petrol diesel price today: जानिए अपने शहर में आज के पेट्रोल और डीजल के दाम
उत्तराखंड सरकार की बड़ी पहल, कर्मचारियों को मिली महंगाई भत्ते की सौगात